भोपाल। प्रथम महिला संचालक मध्यप्रदेश अभियोजन श्रीमती सुषमा सिंह के नेतृत्व मे मिली सफलता,, लगातार तीसरे वर्ष मिला मध्यप्रदेश अभियोजन को आईसीजेएस अवार्ड, जनसम्पर्क अधिकारी अभियोजन मनोज त्रिपाठी ने बताया कि आईसीजेएस प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए " PROSECUTION PILLER" के रूप मे संचालक / महानिदेशक श्रीमती सुषमा सिंह के नेतृत्व मे एवम श्री रामेश्वर कुमरे संयुक्त संचालक के दिशा निर्देशन मे मध्यप्रदेश अभियोजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया हैँ, राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा नई दिल्ली मे सरदार बल्लभ भाई पटेल सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे ये पुरस्कार प्रदान किया गया,, मध्यप्रदेश अभियोजन की ओर से श्री अमित शुक्ला एडीपीओ ने पुरस्कार ग्रहण किया,
विदित हैँ कि आईसीजेएस प्रोजेक्ट के तहत प्रतिदिन की आपराधिक कार्यवाहियो को सीसीटीइनएस /आईसीजेएस के अंतर्गत दर्ज किया जाता हैँ,, पुलिस, अभियोजन, एवम न्यायपालिका सभी अपनी प्रतिदिन की कार्यवाही को उक्त प्रोजेक्ट के तहत दर्ज करती हैँ,, जिसमे पूरे देश के अभियोजन मे मध्यप्रदेश अभियोजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया,,
संचालक /महनिदेशक श्रीमती सुषमा सिंह ने हर्ष जाहिर करते हुए व्यक्त किया कि मध्यप्रदेश अभियोजन निरंतर बेहतरीन कार्य कर रहा हैँ, महिला अपराधों एवम चिन्हित प्रकरणों की पैरवी मे मध्यप्रदेश अभियोजन ने अपना परचम लहराया हैँ,, और आगे भी निरंतर पीड़ितों की पूर्ण सहायता,एवम आरोपियों को उनके द्वारा किये अपराधों के लिए दण्डित कराने हेतु पूरे मनोयोग से कार्य करेगा,, मध्यप्रदेश अभियोजन की इस सफलता पर प्रभारी उपसंचालक अभियोजन भोपाल श्री राजेंद्र उपाध्याय, डीपीओ विदिशा श्रीजगपाल तोमर,सहायक संचालक श्री अभिषेक बुंदेला, मनोज पटेल एवम संचालनालय के सभी कर्मचारियों ने अत्यंत प्रसन्नता वक़्त करते हुए बधाई दी हैँ ।