ब्यावरा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से जिला केन्द्र पर आए अक्षत कलश का वितरण खंड केन्द्र के बाद वैष्णोंदेवी धाम मंदिर से ग्रामीण व नगरीय केन्द्रों से आए कार्यकर्ताओं को वितरित किए गए। शहर के अंजनीलाल धाम मंदिर पर पूजन कार्यक्रम के बाद 14 खंड केन्द्रों पर अक्षत कलश पहुंचाए गए थे। सोमवार को नगर के वैष्णोंदेवी धाम मंदिर पर स्वयंसेवक, गणमान्य नागरिक, माता-बहनों की उपस्थिति में 14 अक्षत कलश ग्राम व आठ अक्षत कलश नगरीय केन्द्रों के लिए कार्यकर्ताओं को वितरित किए गए। 1 से 15 जनवरी के बीच जिले के प्रत्येक हिन्दू परिवार के घर-घर तक आरएससएस, विहिप, हिन्दू संगठन सहित नगर, मौहल्ला और गांव के लोग पहुंचेंगे और अक्षत, श्रीराम भगवान का चित्र, पत्रक व स्टीकर भेंट कर श्रीरामलला प्राणप्रतिष्ठा का आमंत्रण देंगे। कार्यक्रम में 1990-1992 के कारसेवकों को भगवावस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संघ के विभाग कार्यवाह धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि 1 से 15 जनवरी तक हर हिन्दू के घर तक अक्षत पहुंचेंगे, श्रीरामलाल प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें हर वर्ग सम्मिलित रहेगा। इस अवसर पर पं.रमेश शर्मा, पं.द्वारिकाप्रसाद, अजय तिवारी, विभाग सेवा प्रमुख डाॅ.अशोक अग्रवाल, विहिप जिलाअध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला मंत्री हर्ष तोमर, जिला सेवा प्रमुख बद्रीप्रसाद मीना, प्रखंड अध्यक्ष देवराज दांगी, शैलेन्द्रसिंह, जगदीश सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अयोध्या से आए अक्षत कलश का नगर व ग्रामों तक वितरण
दिसंबर 12, 2023
0
Tags