Type Here to Get Search Results !

आपसी सुलह से लोक अदालत में निपटे कई सैकड़ों प्रकरण

बेगमगंज। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित नेशनल लोक  अदालत में  जिला एवं अपर न्यायाधीश राजकुमार वर्मा की अध्यक्षता में चारों न्यायालयों में वर्षों से लंबित समझौता योग्य सिविल एवं आपराधिक एवं सिविल प्रकरण , बैंकों के ऋण वसूली प्रकरण, विद्युत विभाग के प्रकरण एवं नगर पालिका परिषद के संपत्तिकर व जलकर के प्रिलिटिगेशन  प्रकरणों के पक्षकारों की सहमति से  निराकरण करके समझौते किए गए।

साल की आखिरी नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ विधिक सेवा प्राधिकरण के तहसील अध्यक्ष एवं जिला व प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राजकुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

चारों न्यायालयों में लंबित समझौता योग्य प्रकरणों में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा , धारा 138 एनआई एक्ट  ,पारिवारिक मामले  एवं समझौता योग्य आपराधिक   एवं सिविल मामलों को निराकरण के लिए रखा गया था।

 जिसमें प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राजकुमार वर्मा की खंडपीठ में 12 एवं अपर सत्र न्यायाधीश विवेक शिवहरे की खंडपीठ में 3 तथा  प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायाधीश  एम .असलम देहलवी की खंडपीठ में 110 और व्यवहार न्यायाधीश ( द्वितीय श्रेणी)  स्वाति पटेल की खंडपीठ में 16  कुल 141 प्रकरणों में आपसी सहमति से राजीनामे हुए । विद्युत विभाग के 63 ,  बीमा के दो एवं संपत्तिकर के 75 तथा जलकर के 104 प्रकरणों का निराकरण आपसी रजामंदी से हुआ।

नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ करते हुए जिला एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राजकुमार वर्मा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.