![]() |
ट्रैकसूट वितरण कार्यक्रम |
बेगमगंज। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर विवेकानंद पुरम विद्यालय में 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा आर्चरी खेल प्रतियोगिता जो गुजरात के नाडियाड में 12 से 14 दिसम्बर तक आयोजित होगी जिसमें विद्यालय से 9 भैया बहन मध्य प्रदेश की टीम से एवं तीन भैया बहन विद्या भारती की टीम से सहभागिता करेंगे इन सभी खिलाड़ियों को आज विद्यालय में ट्रेक शूट, टीशर्ट ,शूज वितरण किए गए। इसमें विद्यालय समिति अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा, प्राचार्य प्रकाश शर्मा समिति कोषाध्यक्ष नरेंद्र यादव, एडवोकेट टेकसिंह लोधी एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।