Type Here to Get Search Results !

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को दिया लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम बेरखेड़ी

बेगमगंज।  विकसित भारत संकल्प यात्रा आज बेरखेड़ी पहुंची जहां पर आयोजित शिविर के माध्यम से प्रारंभ में सरपंच सीमा चौधरी व प्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथों) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविर में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। शिविरों में आईईसी वैन द्वारा एलईडी के माध्यम से शासन की विभिन्न संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई। इसके अतिरिक्त शिविरों में पूर्व में शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों द्वारा मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया गया। शिविरों में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। साथ ही सूर्यनमस्कार सहित योग आसनों का भी प्रदर्शन किया। इस दौरान शिविर में उपस्थित क्षेत्र के लोगों को अनुविभागीय अधिकारी सौरभ मिश्रा एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी ने संबोधित किया। प्रतिनिधियों का स्वागत राजेंद्र भास्कर द्वारा किया गया। साथ ही आभार प्रदर्शन सरपंच सीमा चौधरी द्वारा किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग द्वारा ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक परामर्श और उपचार भी किया जा रहा है। साथ ही आयुष्मान भारत सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाने हेतु आवेदन भी प्राप्त किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग द्वारा किसानों के समक्ष ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरकों के छिड़काव का भी प्रदर्शन साथ ही मृदा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया ।

इस मौके पर एसडीम सौरभ मिश्रा, तहसीलदार एसआर देशमुख, जनपद सीईओ आशीष जोशी, जनपद अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी, जनपद उपाध्यक्ष मेहरबान सिंह लोधी, सरपंच संघ अध्यक्ष भगवान सिंह सोलंकी, सरपंच सीमा चौधरी, ग्रामीण महामंत्री अनिल यादव सहित अधिकारी एवं कर्मचारी व पंचायत के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.