भोपाल। नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की सुरक्षा, बैठक व्यवस्था तथा आगंतुकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए। इस अवसर पर निवृतमान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सांसद श्री वी.डी. शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शिवप्रकाश, नवनिर्वाचित विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी उपस्थिति थे।
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
दिसंबर 12, 2023
0
Tags