परिवार परामर्श करने पति-पत्नी का विवाद सुलझाया |
बेगमगंज। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कार्यालय में स्थापित परिवार परामर्श केंद्र बराबर प्रगति कर रहा है और पति-पत्नी के विवाद के मामले बराबर हल कराए जा रहे हैं जिससे कई परिवार बिखरने टूटने से बच गए हैं।
ऐसा ही एक और मामला परिवार परामर्श केंद्र में आया जिसमें हबीबगंज भोपाल निवासी पति प्रशान्त कुमार पुत्र राज कुमार अहिरवार का बेगमगंज तहसील के ग्राम गेहूंरास निवासी पत्नी, रंजना बाई पुत्री राजाराम अहिरवार के बीच घरेलू छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद इतना बड़ा की रंजना बाई पति को छोड़कर अपने मायके आकर रहने लगी। जब आवेदन परिवार परामर्श केन्द्र में आया तब एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने केंद्र के सदस्यों के सहयोग से दोनों पति-पत्नी को परिवार की बारीकीयों को समझाया जिस पर दोनो पक्ष पति पत्नी आपस में साथ-साथ रहने के लिए तैयार हो गये तथा दोनों ने आपसी समझौता कर फिर से एक साथ रहने का निर्णय लिया।
समझौते में एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव सहित परामर्श केंद्र के सदस्यो सविता भार्गव, मोहन कुमार सोनी, नीता शिल्पकार, विन्देश्वरी श्रीवास्तव, केपी सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राजेश शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा दोनों के समझौता उपरांत पति-पत्नी ने परिवार परामर्श केंद्र का आभार व्यक्त किया और हंसी खुशी पत्नी अपने पति के साथ ससुराल चली गई।