विकसित भारत संकल्प यात्रा |
बेगमगंज। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को मेहगवां टप्पा एवं महुआखेड़ा में निकाली गई है। प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है। इस दौरान संबंधी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए जा रहे हैं। रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा बेगमगंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत महगवा टप्पा तथा महुआखेडा कलां पहुंची जिसमें विशेष रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत शामिल हुए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के इन ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर आयोजित किए गए। शिविरों के प्रारंभ में जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथों) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविरों में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के हितलाभ भी वितरित किए गए। शिविरों में विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाकर विभिन्न मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। वहीं आधार कार्ड अपग्रेड के लिए कैम्प भी आयोजित किया । खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन, पशुपालक, मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए गए। जन धन जीवन ज्योति योजना के नए आवेदन, कृषि विभाग द्वारा केसीसी उन्नत कृषि यंत्र, पीएचई विभाग नल जल योजना, राजस्व विभाग द्वारा पीएम किसान निधि एवं स्वामित्व योजना के साथ अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया । कृषि विभाग द्वारा किसानों के समक्ष ड्रोन के माध्यम से खेतों में उर्वरकों के छिड़काव का भी प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए लोगों से पात्र लोगों को लाभ दिलाने के लिए सतत प्रयास करने का आवाहन किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न विकास के कार्य उन्होंने अपने कार्यकाल में स्वीकृत कराए हैं जिनके काम शुरू हो गए हैं या होने वाले हैं उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से आवाहन किया कि वह कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान रखकर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करा कर मध्य प्रदेश सरकार के विकास के पहिए को थमने ना दें।
कार्यक्रम के शुरू में मंचासीन ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मेहरबान सिंह लोधी, डॉ रवि शर्मा, एसडीएम सौरभ मिश्रा, जनपद सीईओ आशीष जोशी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव, बीआरसी अर्जुन सिंह सिसोदिया, महिला बाल विकास अधिकारी रामकुमार सोनी आदि का स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
यात्रा के उपरांत ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत झरिया रानी आश्रम में श्रीमद् भागवत महापुराण में शामिल हुए।