Type Here to Get Search Results !

कोरोना की आहट से प्रशासन सतर्क , एसडीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण"

कोरोना की पुनः आहट के मद्देनजर एसडीएम सौरभ मिश्रा शा. अस्पताल का निरीक्षण करते हुए ।

बेगमगंज। देश एवं प्रदेश में कोरोना प्रभावित कुछ मामले मिलने के बाद जहां प्रदेश सरकार ने यदि आदि कदम उठाना शुरू कर दिए वहीं जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गया है। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम सौरभ मिश्रा ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं  का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

एसडीएम सौरभ मिश्रा ने आईसीयू वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, आक्सीजन सिलेंडरों का स्टॉक तथा स्टोर रूम में उपलब्ध दवाओं के साथ-साथ मरीज भर्ती कक्ष, डिलेवरी रूम, डॉक्टर के बैठने के रूम, ओपीडी, एक्सरा मशीन, सोनोग्राफी कक्ष, लैब, ड्रेसिंग रूम, एंबुलेंस व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर  जानकारी हासिल की तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आकस्मिक इमरजेंसी सेवाओं को क्रियाशील रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना प्रभावित कोई मरीज पाया जाता है तो  विपरीत परिस्थितियों में प्रभावित मरीजों को समुचित इलाज दिया जा सके। 

एसडीएम शौरभ मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किए जाने पर पाया कि कोरोना के नए खतरे के मद्देनजर उससे निपटने के लिए सभी व्यवस्था और उपकरण मौजूद हैं। 

इस अवसर पर सीबीएमओ डॉ. डीके गुप्ता ने बताया कि इमरजेंसी हालात में निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद हैं । जन सहयोग से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट सहित स्टॉक में भी पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर एवं इसके अतिरिक्त सभी प्रकार की दवाएं स्टॉक में मौजूद है ओर जो नहीं है ,उनकी डिमांड भेजी जा रही है। इसके साथ ही मरीजों के परीक्षण कीजिए जा रहे हैं । अभी तक कोई संदिग्ध मरीज नहीं पाया गया है । प्रतिदिन 4 सौ. के ऊपर ओपीडी आ रही है। जिसमें वायरल फीवर , सर्दी- खांसी या फिर छोटी - मोटी बीमारी से ग्रस्त मरीज आ रहे हैं। जिन्हें समुचित चिकित्सा दी जा रही है। डॉक्टर्स सहित पर्याप्त स्टाफ मौजूद है ।

निरीक्षण के दौरान सीबीएमओ डॉ. डीके गुप्ता , डॉ. संदीप यादव , डॉ. नितिन तोमर, बीपीएम जय सिंह, लेखा पाल सुनील कुमार, नायब तहसीलदार, कस्बा पटवारी अंकुर दुबे एवं अन्य डॉक्टर्स सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद था। 

निरीक्षण के संबंध में एसडीएम सौरभ मिश्रा का कहना है कि एहतेयातन अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायज लिया गया है।ऑक्सीजन प्लांट सहित आईसीयू वार्ड एवं अस्पताल की अन्य  व्यवस्थाएं दुरुस्त  है, बाकी प्रशासन और डॉक्टर्स की टीम पूरी तरह से तैयार है, छोटी- मोटी जरुरतें हैं जिन्हें समय रहते पूरा कर लिया जाएगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.