Type Here to Get Search Results !

आदिवासी समाज ने किया विरोध, दी चक्काजाम करने की चेतावनी

राजिम। जिले के फिंगेश्वर में स्वास्थ्य कर्मी की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. 13 नवंबर को दिवाली के दिन सेडार गांव के गौरा-गौरी आश्रय स्थल में एक छोटा सा विवाद मारपीट में बदल गया, जिससे नेमसिंह ध्रुव की मौत हो गई। इस संबंध में आज फिंगेश्वर थाने पहुंचे आदिवासी समाज के लोगों ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए एक सप्ताह के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है. समुदाय के नेताओं ने कार्रवाई नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन और नाकेबंदी की चेतावनी दी। आपको बता दें कि ग्राम सेंदर निवासी स्वर्गीय नेमसिंह ध्रुव गोरापदर में स्वास्थ्य विभाग में मलेरिया नियंत्रण अधिकारी के पद पर पदस्थ थे, जो दिवाली का त्योहार मनाने अपने पैतृक गांव सेंदर आये थे।

13 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे गाजे-बाजे के साथ गौरा गौरी के विसर्जन के पारंपरिक उत्सव के दौरान अरंगा ब्लॉक के समोदा नगर पंचायत में वरिष्ठ नगर पंचायत अधिकारी के पद पर पदस्थ केशराम साहू और नेमसिंह के बीच मामूली विवाद हो गया। वही गाँव. झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। ग्रामीणों का दावा है कि मृतक नेमसिंह की मौत मारपीट के कारण हुई है. हालांकि हमले के बाद नेमसिंह को इलाज के लिए फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। महासमुंद पुलिस ने मर्ग कायम कर मर्ग कायम कर पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

इस घटना में आक्रोशित परिजन फिंगेश्वर पुलिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का दबाव बनाते रहे और शव को जला दिया. हालांकि, ग्रामीण पुलिस को कार्रवाई करने और शव को जलाने की सलाह देते रहे. आज घटना के लगभग 23 दिन बाद खानाबदोश समुदाय के 12 से अधिक लोग फिंगेश्वर थाने पहुंचे और पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाने और कानूनी कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की. उन्होंने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की और उन्हें एक सप्ताह का नोटिस दिया गया। उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन और जाम लगाने की धमकी दी है। इस संबंध में गरियाबंद अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पुष्पेंद्र नायक ने बताया कि महासमुंद की डेथ डायरी फिंगेश्वर थाने को प्राप्त हुई है. हम गवाहों के बयान सुनने और गहन जांच करने के बाद उचित प्रतिक्रिया देंगे।’

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.