भोपाल। मिनिस्ट्री ऑफ इन्फॉर्मेशन ब्रॉडकास्टिंग ने चुने फ़िल्म मेकिंग से जुड़े "75 मोस्ट क्रिएटिव माइंडस ऑफ टूमारो" को जिसमें प्लेबैक सिंगिंग के लिए देश भर से भोपाल के आलाप भट सहित देश भर से 3 सिंगर्स का चयन किया गया है। "75 क्रिएटिव माइंड्स इफी टूमारो" केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल व युवा मामलों के मंत्री श्री अनुराग ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे उन्होंने आज़ादी के 75 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर आरम्भ किया है।
सभी विजेता 75 क्रिएटिव माइंडस को मिनिस्ट्री की ओर से 19 से 28 नवम्बर तक आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल गोआ में बुलाया गया है। जहां ये फ़िल्म इंडस्ट्री के देश विदेश की फिल्मी हस्तियों से इंडस्ट्री के गुर सीखेंगे। इन हस्तियों की मेंटरशिप में ये युवा 54 घंटे में 5 शार्ट फिल्मों का निर्माण भी करेंगे जिन्हें इस अंतराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में विश्व भर की चुनिंदा फिल्मों के साथ दिखाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में आलाप ने प्रसिद्ध संगीत निर्देशक उमेश तरकसवार के नेतृत्व में अभिव्यक्ति गरबे में लीड सिंगर के रूप में हज़ारों लोगों के दिलों को अपनी मखमली आवाज़ से जीता है।
आलाप इसके पूर्व नई दिल्ली में आयोजित " कला उत्सव" में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके है साथ ही बेंगलोर में आयोजित यूथ फेस्टिवल में बरकतउल्ला विश्विद्यालय की ओर से सिल्वर मेडल जीत चुके है। विख्यात संगीतकार/ गायक अमित त्रिवेदी और भोपाल के संगीत संयोजक मेघदीप बोस को अपना आदर्श मानने वाले आलाप फ़िल्म इंडस्ट्री में ही अपने गायन और संगीत संयोजन के क्षेत्र में भोपाल और मध्यप्रदेश का नाम रोशन करने का सपना रखते है।
आलाप ग्वालियर घराने की विख्यात शास्त्रीय गायिका सुलेखा धारकर भट और आकाशवाणी के कार्यक्रम अधिकारी राजेश भट के सुपुत्र हैं। उल्लेखनीय है कि इन्ही 75 क्रिएटिव माइंडस ऑफ टूमारो में म्यूज़िक कम्पोज़िशन के लिए आलाप के ही कज़िन इंदौर के ओंकार भट का भी चयन हुआ है। आलाप और ओंकार की जोड़ी के अनेक सांग्स सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हुए है। इन दोनों ने ही हाल ही में कंगना रुणौत की रिलीज़ हुई फ़िल्म "तेजस" में उरी फ़िल्म फेम शाश्वत भारद्वाज के संगीत निर्देशन में बैकग्राउंड गायन भी किया है।