Type Here to Get Search Results !

सिलवानी विधानसभा में कांग्रेस ने पहली बार परचम फहराया

बेगमगंज। 2008 में वजूद में आई सिलवानी विधानसभा में कांग्रेस ने  पहली बार अपना परचम फहराया है कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र पटेल ने दूसरी बार विधानसभा में अपनी जीत दर्ज कराई है पहली बार 2008 में उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर 247 मतों से जीत दर्ज की थी इस बार उन्होंने शुरू से ही बढ़त बनाई रखी और आखिरकार करीब 11454  मतों से भाजपा प्रत्याशी कद्दावर नेता ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत को शिकस्त दी।

देवेंद्र पटेल को 95935 मत मिले वही रामपाल सिंह को 84481 वोट मिल सके।

देवेंद्र पटेल की जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है पटाखे फोड़कर मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। शहर में भी जगह-जगह आतिशबाजी कर लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया।

सिलवानी विधानसभा  में कांग्रेस के अन्य गुट जो एक साथ नजर आए जीत में उनका योगदान माना जा रहा है टिकट बंटवारे से पूर्व यही बात कही जा रही थी कि अगर कांग्रेस के सारे गुट मिलकर लड़े तो कोई कांग्रेस को नहीं हरा सकता। इस चुनाव में राजेन्द्र सिंह तोमर, आदिवासी नेता नीलमणि शाह अपने साथियों के साथ रात दिन  कांग्रेस प्रत्याशी को जीतने के लिए लगे रहे जिसके नतीजे में सिलवानी विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहर सका है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.