Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने स्वच्छता को अभियान के रूप में आगे बढ़ाया - मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छोटे से छोटे काम को बड़ा महत्व दिया। उन्होंने पूरे देश में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर इसे अभियान के रूप में आगे बढ़ाया। स्वच्छता में इन्दौर प्रथम पायदान पर है। प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में हमारे देश का नाम गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को उज्जैन प्रवास के दौरान भारत रत्न श्री अटलबिहारी वाजपेयी स्मृति अनुभूति उद्यान परिसर में स्वच्छता अभियान को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने परिसर में त्रिवेणी रोपी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि उज्जैन शहर में स्वच्छता अभियान अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया जाता है, जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उपस्थित नागरिकों को उज्जैन को स्वच्छता में नम्बर-1 लाने की शपथ दिलवायी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी इसमें सहभागिता कर श्रमदान किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में मुख्य सेवक के नाते जो मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है, उस जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सबके समन्वय से विकास का काम करेंगे। प्रदेश एवं देश के साथ उज्जैन के विकास का काम आगे बढ़े, इसमें हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विकास के साथ प्रदेश में चल रही योजनाओं का क्रियान्वयन भी बेहतर ढंग से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विकास संबंधी सुझाव और शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। सब मिलकर समन्वय से विकास कार्यों को आगे बढ़ायेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अनुभूति उद्यान पहुंचने पर महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव आदि ने पुष्पहारों से स्वागत किया। विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री सतीश मालवीय, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री विशाल राजौरिया, श्री सचिन सक्सेना, श्री सत्यनारायण चौहान, पार्षद, एमआईसी सदस्य आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.