रायपुर। भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हुए. इस दौरान माना एयरपोर्ट पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “जैसे ही EVM के बारे में कुछ भी बोलो भाजपा को बड़ी जोर से मिर्ची लगती है। इतनी जोर से मिर्ची क्यों लगती है? कुछ न कुछ तो कारण होगा…”
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मिली बड़ी हार के बाद कल दिल्ली में कांग्रेस की समीक्षा बैठक होगी। इसमें भूपेश बघेल, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को बुलाया गया है। बैठक में हार की समीक्षा के साथ ही नेता प्रतिपक्ष के नाम पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी में संगठन स्तर के बदलाव लोकसभा चुनाव के बाद होंगे।