नई दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, टर्मिनल 2 द्वारा हवाई अड्डों की श्रेणी में इंटीरियर 2023 के लिए वर्ल्ड स्पेशल पुरस्कार जीतने पर आज बेंगलुरुवासियों को बधाई दी।
केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का टर्मिनल 2 केवल ऊर्जावान बेंगलुरु शहर का प्रवेश द्वार ही नहीं है, बल्कि यह असाधारण वास्तुशिल्पीय प्रतिभा भी प्रदर्शित करता है। यह उपलब्धि विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे को कलात्मक सुंदरता के साथ संयोजित करने के देश के बढ़ते कौशल को दर्शाती है। पिछले साल टर्मिनल भवन के उद्घाटन की झलकियां यहां दी गई हैं।"