Type Here to Get Search Results !

सीतामऊ पुलिस को बड़ी सफलता-स्कार्पिओ से जप्त किया 142 किलोग्राम डोडाचूरा

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान अवैध मादक पदार्थ का परिवहन और भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम के सथ ही ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए हैं। इसी कड़ी में   30 नवंबर 2023 को मूखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील को अवगत कराया गया। इसके बाद  एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह व थाना प्रभारी सीतामऊ किशोर पाटनवाला के नेतृत्व मे थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि जितेन्द्र सिंह चौहान को पुलिस बल के साथ रवाना किया गया। पुलिस टीम ने स्कार्पिओ को पकड़कर कुल 142 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया।

पुलिस के अनुसार बाबारामदेव मन्दिर के पास रहीमगढ़ फंटा सीतामऊ सुवासरा रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान स्कार्पिओ कार को रोकने पर कार का चालक पुलिस नाकाबंदी देखकर कार को एकदम यू टर्न लेने लगा। नतीजे में इसी दौरान रोड़ के साईड मे पत्थरो के ढेर से कार के चालक ने अपने वाहन को टक्कर मार दी व तुरंत कार से उतरकर अंधेरे व कच्चे रास्ते का लाभ लेकर फरार हो गया। अज्ञात वाहन चालक के कब्जे वाली कार की तलाशी में कार से कुल 6 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 1 क्विंटल 42 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ व्यावसायिक मात्रा मे डोडाचुरा जप्त करने मे सफलता प्राप्त की। थाना वापसी पर आरोपी वाहन स्वामी युवराज सिंह पिता नेपाल सिंह निवासी उंदल तहसील झालरापाटन जिला झालावाड़ व अज्ञात चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। 

जप्त मशरुका

142 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कीमती 4 लाख 26 हजार रुपये  -स्कार्पिओ कार क्रमांक आरजे03-यूसी 1234 कीमती 15 लाख रुपए । 

सराहनीय कार्य

निरीक्षक किशोर पाटनवाला, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक  चालक 207 वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक 81 सुमित यादव, आरक्षक 310 विक्रमसिंह, आरक्षक 17 नरेन्द्र सिंह, आरक्षक 367 कमलपाल सिंह, सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.