भोपाल। भोपाल में फोर व्हीलर वाहन का पेट्रोल-डीजल से टैंक फुल कराने पर PUC सर्टिफिकेट मुफ्त दिया जाएगा। यह कवायद बढ़ते प्रदूषण को थामने को लेकर की जा रही है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 के पार पहुंच गया। कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार को अधिकारियों की मीटिंग में वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच के निर्देश दिए हैं। स्तर अधिक मिलने पर चालानी कार्रवाई का कहा है। साथ ही कहा है कि अगर कोई 4 व्हीलर वाहन में ईंधन फुल टैंक कराता है तो उसे PUC सर्टिफिकेट मुफ्त में दिया जाए।
अभी 6 महीने अवधि तक के पीयूसी (पॉल्युशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट के लिए 250 रुपए लगते हैं। वहीं, ट्रांसपोर्ट व्हीकल का पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं होने पर 5 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। जबकि नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल के लिए 1 हजार रुपए वसूले जाते हैं।