सऊदी अरब ने भारत के क्रिकेट टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में अरबों डॉलर की हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखाई है। इस संबंध में भारत सरकार और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकारों के बीच बातचीत हुई है। सलाहकारों ने सरकार के अधिकारियों को अपर्न निवेश योजना के बारे में बताया है। इसके मुताबि - आईपीएल को एक कंपनी में ट्रांसफर किया जा सकता है जिसकी वैल्यूएशन 30 अरब डॉलर हो सकती है। इस कंपनी में सऊदी अरब बड़ी हिस्सेदारी लेने पर विचार कर रहा है।
सितंबर में हुई थी बात: ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि बीते सितंबर महीने में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत का दौरा किया था। इस दौरान प्रस्ताव पर बातचीत हुई थी। इस दौरान IPL में 5 बिलियन डॉलर का निवेश करने और इंग्लिश प्रीमियर लीग या यूरोपीय चैंपियंस लीग के समान अन्य देशों में विस्तार करने में मदद करने का प्रस्ताव रखा गया।
सऊदी सरकार एक समझौते पर जोर देने के लिए उत्सुक है। वहीं, भारत सरकार और बीसीसीआई अगले साल के चुनावों के बाद प्रस्ताव पर फैसला ले सकते हैं। बता दें कि बीसीसीआई का नेतृत्व के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह क ऐप पर पढ़ें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहयोगी हैं। हालांकि, अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं, बीसीसीआई और सऊदी सरकार के सेंटर फॉर इंटरनेशनल कम्युनिकेशन के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया।