विवाहिता ने एसिड पीकर की खुदकुशी
भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाके में जहॉ एक विवाहिता ने एसिड पीकर खुदकुशी कर ली। वहीं रातीबढ़ पूलिस ने इलाके में स्थित ईसाई कब्रस्तान के पास से सीआरपीएफ मेजर के पिता की लाश बरामद की है। मृतक दो दिन पहले अपने रिश्तेदार के पास औबेदउल्लागंज जाने का कहकर निकले थे। थाना पुलिस के अनुसार उड़िया बस्ती में रहने वाली 37 वर्षीय लक्ष्मी विश्वकर्मा पति पूरन उड़िया बस्ती में रहती थी। बीते दिन अचानक ही उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगी। परिवार वाले से तत्काल ही उसे इलाज के लिये भानपूर स्थित पीपूल्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां कुछ घंटे चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। डॉक्टरो ने पुलिस को बताया कि महिला ने एसिड पी लिया था, जिससे उसकी मौत हुई है। महिला के मृत्यू पूर्व बयान दर्ज नहीं किये जा सके, जिसके कारण खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस आगे की जॉच कर रही है। इधर रातीबढ़ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरज नगर में रहने वाले 58 वर्षीय मोजीलाल पुत्र ठाकुर प्रसाद पेंटिंग की ठेकेदारी किया करते थे। दो दिन पहले वह औबेदउल्लागंज जाने का कहकर घर से गये थे, लेकिन देर रात तक वह रिश्तेदारो के यहां नहीं पहुंचे। परिवार वालो ने उनकी खोजबीन शुरु की, इस बीच गुरुवार सुबह उनके बेटे के एक दोस्त ने फोन कर उसके पिता का शव सूरज नगर से रातीबढ़ जाने वाली सड़क पर बने ईसाई कब्रिस्तान की दीवार के पास पड़े होने की सचूना दी। खबर मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। शुरुआती जॉच में सामने आया है कि मृतक शराब के नशे के आदि थे, अनुमान है कि उनकी मौत नशे की हालत में गिरने के कारण हुई होगी। हालांकि पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।