सिलवानी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी का तूफानी जनसंपर्क जारी
बेगमगंज। सिलवानी विधानसभा की माताओं-बहनों और जनता जनार्दन के सम्मान और सुरक्षा के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है, भाजपा में रहते हुए समाज के हर वर्ग को भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मैंने हमेशा एक सेवक की भूमिका निभाई है और आगे भी इस भूमिका को निभाना चाहता हूं, इसलिए आज आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं। यह बात सिलवानी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामपाल सिंह ने क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कही।
भाजपा प्रत्याशी का जनसंपर्क |
उन्होंने कहा कि आज हर-घर में एक ही बात हो रही है कि देश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के लिए शिवराज सिंह चौहान के हाथ मजबूत करने के लिए भाजपा को विधानसभा चुनाव में विजयश्री दिलाना होगी तभी हमारी विधानसभा विकास के नए कीर्तिमान गढ़ सकेगी। श्री सिंह ने गुरुवार को विधानसभा के ग्राम वीरपुर, कीरतपुर,खैरी, तिनघरा सानी, नया नगर, बांसादेही, लखनपुर, जमुनिया जाम शाह, पिपलिया ता. चौका,बढ़गवां में जनसंपर्क के दौरान कहीं। जबकि बुधवार को वे क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव पहुंचे। उक्त सभी गांवों में जनता ने दिल खोलकर रामपाल सिंह का स्वागत किया और चुनाव में उनका साथ देने की बात कही। जनसंपर्क के दौरान लाडली बहनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। रामपाल सिंह और उनके काफिले में शामिल लोग जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की याद दहानी करते हुए कांग्रेस की झूठी घोषणाओं से बचने और सवा साल की कमलनाथ सरकार के दौरान कई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद होने से लाभ नहीं मिलेगी याद भी दिला रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान भारी समर्थन लोगों का मिल रहा है और लोग यकीन दिला रहे हैं कि आने वाली 17 तारीख को भाजपा के पक्ष में मतदान करके एक बार फिर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे। जनसंपर्क के दौरान कई कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं सदस्य भाजपा की सदस्यता भी लेते देखे जा रहे हैं।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में राजा दिग्विजय सिंह, नत्थू सिंह बड़े भैया, जय गोविंद दुबे, ओमकार यादव, द्वारका प्रसाद पटेल, रतन सिंह ठाकुर, बलराम सिंह एडवोकेट, संजय बुंदेला, जयकुमार जैन देशराज सिंह तोमर जगन्नाथ सिंह अपनी टीम के साथ सुल्तानगंज क्षेत्र में तो वही जगदीश लोधी, बसंत शर्मा, डॉ. रवि शर्मा, अजब सिंह लोधी, भगवान सिंह सोलंकी, सुरेंद्र कुशवाहा, सरपंच सीमा चौधरी दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ बीना नदी के उसे पर की पत्ती और सुरखी विधानसभा क्षेत्र से लगी पट्टी मैं रात दिन जनसंपर्क में जुटे हुए हैं।
वही बूथ स्तर के कार्यकर्ता अपने-अपने भूत के इलाके में घर-घर जनसंपर्क कर रहे भाजपा प्रत्याशी रामपाल सिंह को विजय बनाने के लिए लोगों को संकल्प दिला रहे हैं।