Type Here to Get Search Results !

वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा किया गया मतदान

ग्राम उमरखोह में मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे एवं रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ मिश्रा

बेगमगंज। वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं की निवास स्थान पर मतदान करने की प्रक्रिया पूर्ण की गई। जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा ग्राम उमरखोह पहुंचकर निरीक्षण किए जाने के उपरांत आवश्यक निर्देश दिए। उनके साथ सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ मिश्रा दी थे।

निर्वाचन आयोग की अभिनव पहल का वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा स्वागत किया गया है । ऐसे लोगों को मतदान केंद्र पर आने की छूट मिलने पर उनसे मतदान उनके गृह स्थल पर ही कराए गए। सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के  रिटर्निंग अधिकारी सौरभ मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के मतदान के लिए 14 दल बनाए गए थे। जिन्होंने प्रथम चरण में उनके घर पर पहुंचकर मतदान कराया ।

कुल 278 मतदाताओं में से 264 मतदाताओं द्वारा अपने मत का उपयोग किया गया है। 7 मतदाता अनुपस्थित पाए गए थे । जिनकी निर्वाचन प्रक्रिया आज पूर्ण कराने पर 6 मतदाताओं ने ओर मतदान किया तो आज तक कुल 270 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग कर लिया है । मतदान की प्रक्रिया के दौरान दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट भी थे ।जिनकी मौजूदगी में मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.