भोपाल। मध्य विधानसभा से कॉग्रेस प्रत्याषी श्री आरिफ मसूद के मुख्य चुनाव कार्यालय जहॉगीराबाद का पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेष पचौरी जी ने शनिवार को उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मत्री श्री सुरेष पचौरी जी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कॉग्रेस की सरकार बन रही है। सरकार को बनाने के लिए हर मतदाता के घर कॉग्रेस कार्यकर्ताओं को जाना चाहिए और शिवराज सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुचाना चाहिए।
कॉग्रेस के वचनपत्र में जो वादे कमलनाथ जी ने किये हैं सभी महिलाओं को 1500 रूपये महीना दिया जाएगा, 500 रूपये में गैस सिलेण्डर, 100 युनिट बिजली माफ 200 यूनिट तक बिजली जलने पर बिल हाफ लिया जाएगा। स्कूली छात्र छात्राओं को 500 रूपये और 12 वीं तक 1500 रूपये हर महीने कॉग्रेस सरकार देगी। आपके विधायक आरिफ मसूद ने मध्य विधानसभा में जो कार्य किये हैं वह ऐतिहासिक काम हैं उसको आम जनता तक पहुॅचाने की आवष्यकता है। आमजन का जिस तरह का स्नेह आरिफ मसूद को मिल रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि कॉग्रेस की जीत सुनिष्चित है।
मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कॉग्रेस प्रत्याशी श्री आरिफ मसूद ने कहा कि आप लोगों की मेंहनत से और जनता के विष्वास से मैं विधायक बना।
श्री मसूद ने कहा कि उन्होने सभी वर्गाें को साथ लेकर विकास कार्य किये हैं और वो पहला ऐसे विधायक हैं जिसने अपने प्रमुख विकास कार्याें की पुस्तक छपवाकर अपने विधानसभा क्षेत्र के घर-घर तक पहुचाई है।
कोरोना काल के समय भाजपा के लोग कहीं दिखाई नहीं दिए मैं लगातार कोराना पीड़ितों की मदद के लिए आपके बीच में रहा हूॅ इसलिए जनता का मुझ पर भरोसा है। मेरे क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता के घर कमलनाथ जी का गारंटी पत्र और मेरे द्वारा किए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा पहुंचाया जा रहा है।
इस अवसर पर कॉग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण सक्सेना, पूर्व महापौर श्री दीपचंद यादव, पूर्व जिला कॉग्रेस अध्यक्ष श्री ज़हीर अहमद, पार्षद अज़ीज़ उद्दीन, वसीम उद्दीन पप्पू, लईका रफीक कुरैषी, नसीम गफूर, शीरीन अनवर मीटर, अनीता कनर्जी सहित बड़ी संख्या में मध्य विधानसभा के कॉग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।