Type Here to Get Search Results !

चार मजदूरो कुचलते हुए फरार हुआ ट्रक, तीन की मौत, एक गंभीर

भोपाल । राजधानी के अशोका गार्डन थाना इलाके में हिट एंड रन का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहॉ शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात ट्रक ने फैक्ट्री से काम कर लौट रहे चार युवकों को कुचलकर फरार हो गया। दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों को उपचार के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहॉ इलाज के दौरान सुबह तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। एक युवक की हालात भी गंभीर बताई जा रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवगढ़ झारखंड का रहने वाला अमजद चौधरी (22) पुत्र अनवर चौधरी फिलहाल निजामुद्दीन कॉलोनी, पिपलानी में रहते हुए औद्योगिक क्षेत्र अशोका गार्डन में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। उसके साथ ही देवगड़, झारखंड का रहने वाला हशम उद्दीन (28) पुत्र कलीम अंसारी भी काम करता था। दोनों शुक्रवार रात काम के बाद फैक्ट्री से बाइक से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाने पर दोनो बाइक धकाते हुए औद्योगिक क्षेत्र से मेन रोड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान उनके पीछे ही फैक्ट्री में साथ काम करने वाले हसन अंसारी (19) पुत्र नूर आलम और परवेज भी पैदल चल रहे थे। जैसै ही चारों रात करीब साढ़े 12 बजे के रूची कलारी के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घटना में अमजद और हसनुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से अमजद और हसनुद्दीन के शव पीएम के लिए भेजने के साथ ही गंभीर रूप घायल परवेज और हसन को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार सुबह हसन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं परवेज अंसारी की हालत नाजुक बनी हुई है। घटनास्थल की जॉच के दौरान लोगों ने पुलिस को बताया कि युवको को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया है। मर्ग कायम कर शवो को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपं दिया है। चारों युवक झारखंड के रहने वाले हैं, तीनो मृतको के शवो को परिवार वाले एंबुलेंस से झारखंड लेकर रवाना हो गये है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.