नेहरू युवा केंद्र एवं युवा मंडल के कार्यकर्ता दीवार लेखन करते हुए । |
बेगमगंज। नेहरू युवा केंद्र एवं युवा मंडल के स्वयं सेवकों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों को शत मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान के माध्यम से समझाइश दी गई कि वोटिंग का महत्व क्या है वो आप लोग समझे और बिना किसी लोभ- लालच के निष्पक्ष रूप से अपने-अपने मत का उपयोग आवश्यक करें।
मतदाता जागरूकता अभियान में आज नेहरू युवा केंद्र से कृष्णा दांगी सहित युवा मंडलों से विनय,आकाश,दीपक, अर्पित ने ग्राम मदनी एवं कुंडा में निष्पक्ष व निर्भीकता से मतदान करने के लिए दीवार लेखन के साथ प्रत्यक्षरूप से मतदाताओं से सीधा संवाद करते हुए बताया कि हमें जागरूकता के साथ ही किसी के बहकावे में नही आना है। स्वतंत्र रूप से आपको मतदान करते हुए अपने- अपने मत का उपयोग आवश्यकरूप से करना ।
वही नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक कृष्णा दांगी ने सभी वर्गो के लोगो से आग्रह किया है कि हमे शतप्रतिशत मतदान करना है और भारतीय लोकतंत को बनाए रखना है हमे किसी भी लालच में नहीं आना है। आपका मत प्रदेश में सरकार चुनने के लिए जरूरी है।