Type Here to Get Search Results !

मसूद के जनसंपर्क में उमड़ रहा जन सैलाब।

मोहब्बत के तराजु में तुले आरिफ मसूद।

मेरे मतदाता इस बार और अधिक वोटों से जीतायेंगे, आरिफ़ मसूद 

भोपाल। भोपाल मध्य से कॉग्रेस प्रत्‍याशी श्री आरिफ मसूद ने शुक्रवार को जनसंपर्क सब्जी फार्म से प्रारंभ किया।  कॉग्रेस प्रत्‍याशी श्री आरिफ मसूद ने कहा आज जिस तरह से मुझे मोहब्बत के तराज़ु में जगह-जगह तोला जा रहा है उनका कर्ज़ा मैं कभी चुका नहीं सकता। यह इसलिए हो रहा है क्योंकि 5 सालोें में मैने इनका दिल जीता है। इनके सुख-दुःख और हर परिस्थिति में इनके साथ बेटा बनकर, भाई बनकर खड़ा रहा हूॅ।

श्री मसूद ने कहां कि यही वजह है कि मेरे विधानसभा के मतदाता पिछली बार से भी अधिक मतों से मुझे विजयी बनाएंगे।

इस अवसर पर मतदाता बड़ी संख्या में हाथों में स्लोगन लिखी तख़्तियॉ लेकर चल रहे थे जिसमें लिखा था ‘‘कहो दिल से आरिफ मसूद फिर से, विकास किया है विकास करेंगे’’।

शुक्रवार को श्री आरिफ मसूद का जनसंपर्क सब्जी फार्म से शुरू हुआ और टीन शेड लक्ष्मण नगर मंदिर, लक्ष्मण नगर फेस-2, सब्जी फार्म पुलिया, सब्जी फार्म चौराहे से ऊपर वाली मल्टी, टीन शेड, बी.डी.ए. मल्टी, पी.सी. नगर से हनुमान मंदिर मल्टी पहुंचा। पुराने भोपाल के वार्ड-19 बालबिहार चौराहा पर श्री मसूद का तुलादान कार्यक्रम किया गया, जहां उनके प्रशंसकों ने उन्हें फूलों से तौला।

 इसके बाद नेहरू रोड, राजा जी का कुॅआ, जनाज़ा शेड के पास, बेलदापुरा मैदान से नेहरू रोड मड़िया मोचियान गली, लक्ष्मी टॉकीज़ बेकरी वालों के पास से वापसी बालबिहार चौराहा से गुड्डू भाई पहलवान की गली, उल्ला खानदान मोहल्ला, दूसरा तुलादान मुन्नू भाई के यहॉ, सिराज पहलवान, नस्तरन बानों गली, पिंडारन गली से गुजरात कोल्ड्रिंक से बाहर पूर्व पार्षद शाहवर मंसूरी के ऑफिस पर स्वागत, राजहंस पर, दालमील पर तीसरा तुलादान, हफीज़ भाई कंट्रोल से कुम्हारपुरा नाले होते हुए भंवर पहलवान से किन्नर वाली गली से चाय पत्ती गली से बाहर, रईस भाई मंडी में, फकीरपुरा से वापसी मस्जिद बेतुलमुकर्रम बादशाह भाई के घर के पास समापन किया गया।

श्री पाली ने अपने संबोधन में कांग्रेस आलाकमान  राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे,कमलकनाथ दिग्विजय सिंह सहित सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सिख समाज एक जुट है और रहेगा देश की विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक श्री सुभाष चोपड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश की दुर्दशा कर दी है प्रदेश की नाबालिग बच्चियां गायब हो रही है इनकी जिम्मेदार भाजपा की सरकार है

कार्यक्रम को भोपाल लोकसभा के प्रभारी एवं असम के पूर्व मंत्री एवं विधायक रकीबुद्दीन अहमद ने भी संबोधित किया अखिल भारतीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष  महेंद्र सिंह वोहरा ने सिख समाज से एक जुट होने की अपील की

कार्यक्रम में जितेंद्र मिश्रा प्रवक्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस ,मनजीत सिंह , सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.