एसडीओपी कॉन्वेंट की विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए। |
बेगमगंज। अनुभागीय अधिकारी पुलिस आलोक श्रीवास्तव के दोनों पुत्र आईआईटी और जी की परीक्षा 95 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण कर चुके हैं पढ़ाई में उनके लिए खरीदी गई किताबें और नोट्स वगैरा आदि कीमत में बेचने की बजाय उन्होंने सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की लाइब्रेरी के लिए डोनेट किया ताकि यहां पढ़ने वाले बच्चे उन्हें पढ़कर ज्ञान हासिल कर सकें उनकी इस सराहनीय पहल को सभी ने सराहा कि आपकी इस बहन से और लोगों के लिए भी एक सीख मिलेगी।
इस अवसर पर एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए पढ़ाई के कई टिप्स भी दिए। और उच्च पदों पर पहुंचने के लिए की जाने वाली तैयारी के बारे में जानकारी देते हुए किस तरह से पढ़ाई करें उसके बारे में भी समझाया। इस अवसर पर उनके बेटों की परीक्षा की तैयारी के लिए आईआईटी जी का स्टडी मैटेरियल और नोट्स संस्था के लिए डोनेट किए । उनके साथ डॉक्टर जितेंद्र तोमर और संस्था परिवार मौजूद था।