Type Here to Get Search Results !

मतदान सामग्री लेने आया कर्मचारी नशे की हालत में कलेक्टर ने लगाई लताड़ किया पुलिस के हवाले।

विदिशा। जिले की पांचो विधानसभाओं के सभी 1338 मतदान केन्द्रो पर 17 नवम्बर को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त मतदानकर्मियों को गुरूवार को निर्वाचन सामग्री का वितरण कार्य किया गया है। सभी मतदानकर्मी नियत मतदान केन्द्रो पर पहुंचने की ओके रिपोर्ट सेक्टर आफीसरों के माध्यम से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसरों को उपलब्ध करा रहे है। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  उमाशंकर भार्गव ने जाफरखेडी स्थित शासकीय आदर्श महाविद्यालय में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद के मतदानकर्मियों को निर्वाचन सामग्री का वितरण के कार्यो का जायजा लिया है कलेक्टर ने विदिशा एवं शमशाबाद विधानसभा के काउंटर पर जाकर अपना परिचय दिया और कहा कि जल्द से जल्द अपनी अपनी बसों में रवाना हो जब कलेक्टर पंडाल में जय ले रहे थे इस समय एक अधिकारी पर नजर पड़ी उन्होंने कहा कैसे बैठे हो लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तब कलेक्टर पास में पहुंचे तो वह नशे की हालत में था जिससे कलेक्टर ने उसको फटकार लगाई वह कर्मचारी कलेक्टर से भी ऊंचे स्वर में बात करने लगा तब कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला को बुलाया तब पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवाली टीआई को बुलाकर उसकी मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया और उसकी ड्यूटी कैंसिल की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर  अनिल कुमार डामोर साथ मौजूद रहें।

शेष विधानसभाओं के लिए निर्वाचन सामग्री का वितरण कार्य संबंधित मतदानकर्मियों को पूर्व चिन्हित नियत स्थलों पर किया गया है तदानुसार बासौदा विधानसभा के मतदानकर्मियों को एसजीएस कॉलेज परिसर से, कुरवाई विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों को शासकीय महाविद्यालय कुरवाई से तथा सिरोंज विधानसभा क्षेत्र के मतदानकर्मियों को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लटेरी रोड सिरेांज से वितरित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.