उत्तर प्रदेश के एटा में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक ने अपनी नपुंसक स्थिति छिपाकर एक युवती से शादी कर ली। सुहागरात को पता चला कि महिला के सपने चकनाचूर हो गए। उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इतना ही नहीं उसने बताया कि वह एक बैंक में काम करता है. ये भी झूठ निकला. अब आरोपी पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मामला मिरहची थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश पर उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। उसने शिकायती पत्र में कहा कि 11 जून 2022 को उसकी शादी बुलंदशहर जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी. शादी में ससुराल वालों को छह लाख नकद और चार लाख का सामान दिया गया था। जब वह अपने ससुराल पहुंची तो उसे पता चला कि शादी के समय उसका पति नपुंसक था।
इसके बाद उसने अपनी मां को फोन किया और अपने पति के बारे में बताया. दूसरे दिन पिता व अन्य रिश्तेदार ससुराल पहुंचे और पंचायत की। पति के परिवार वालों ने कहा कि हम इलाज करा लेंगे, मामला ठीक हो जायेगा. इसके बाद पति का इलाज भी कराया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आरोप यह भी है कि युवक को शादी से पहले बैंक में काम करने को कहा गया था. बाद में पता चला कि वह प्राइवेट सेक्टर में काम करता है।