नाली में फंसा ट्रक |
शब्बीर अहमद, बेगमगंज। नगर को खूबसूरत बनाने के लिए टू लाइन सड़क के निर्माण के साथ ही नालियों का निर्माण भी कराया गया था जिस पर वकायदा छत भी डाली गई थी और कई स्थानों पर कचरा साफ करने के लिए ढक्कन लगाए गए थे। लेकिन कुछ स्थानों के ढक्कन नहीं लग पाने के कारण कई दुर्घटनाएं सामने आ चुकी हैं पेट्रोल पंप के सामने ऐसे ही स्थान पर एक आयशर ट्रक रिवर्स करते समय नाली में बुरी तरह फस गया। जितना उसे निकालने की कोशिश की गई ट्रक का पहिया उसमें फसता चला गया चालक को ट्रक का लोड काम करना पड़ा तब कहीं जाकर आयशर ट्रक बाहर निकल सका।
यदि बड़ा ट्रक होता तो उसे बाहर निकलना मुश्किल हो जाता।
नगर के जागरूक नागरिकों ने नालियों पर जितने भी स्थान पर ढक्कन नहीं लगे हैं या क्षतिग्रस्त हो गई हैं उनके सुधार कराने की मांग की है।