भोपाल। सतना में विधानसभा निर्वाचन-2023 में 80 प्लस वोटर और दिव्यांग मतदाताओं में भरपूर उत्साह देखा गया। सभी मतदान केन्द्रों पर वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं के लिये व्हील चेयर की व्यवस्था की गई। मतदाता सूची के अनुसार सतना और मैहर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 22 हजार 927 है।
विधानसभा चुनाव में दिव्यांग और 80 प्लस मतदाताओं ने अपने संबंधियों एवं दिव्यांग मित्रों के साथ मतदान केन्द्रों पर पहुँच कर उत्साहपूर्वक मतदान किया। दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं ने अपनी शारीरिक असमर्थता को बाधा नहीं मानते हुए विधानसभा निर्वाचन के लिये मतदान किया। साथ ही अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिये प्रेरित किया।
विभिन्न मतदान केन्द्रों में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ मतदाताओं के पहुँचने पर मतदान दल के कर्मचारियों ने उनका फूल माला और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।