Type Here to Get Search Results !

सेंट थॉमस कान्वेंट मैं किया गया विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन

बेगमगंज। नगर की अग्रणीय शैक्षणिक के संस्था सेंट थॉमस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में   विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन एसडीएम सौरभ मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में फादर जार्ज तहसीलदार एस आर देशमुख एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव पीटीए अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहे।

विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी

स्कूल के विद्यार्थियों ने स्टाल लगाकर विज्ञान संबंधी विभिन्न प्रकार के माडल का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में प्राइमरी कक्षा, छठवीं से नवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा के नान मेडिकल, मेडिकल, वाणिज्य एवं कला संकाय के विद्यार्थियों ने अपने- अपने विषयों से संबंधित ज्ञानवर्धक एवं आकर्षक माडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हिदी संस्कृत विषय के विद्यार्थियों ने प्राचीन भारतीय शिक्षा व्यवस्था का सचित्र वर्णन करते हुए गुरुकुल शिक्षा, मध्यकालीन शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की यात्रा के माडल द्वारा ज्ञानवर्धक प्रदर्शन किया। छठवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्मार्ट सिटी, एयर पौल्यूशन, वाटर - सायकल, पीएसवीएलवी राकेट, ड्रिप इरिगेशन विषयों पर महत्वपूर्ण माडल बनाए। नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक जेसीबी, टेलिस्कोप, एनर्जी कन्वर्जन, सोलर सिटी, हाइड्रालिक ब्रेक, जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बनाकर विज्ञान एवं तकनीक का प्रदर्शन किया। ग्यारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने चंद्रयान 3,

 हाइड्रोलिक ब्रिज, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, हाइड्रोपावर प्लांट, एवं सोलर एनर्जी प्लांट, इलेक्ट्रोलिसिस एंड फ्यूल सेल, यूरिया केमिकल प्लांट, वेस्ट वाटर मैनेजमेंट, बायोडीजल फ्राम किचन वेस्ट, वर्किग आफ ह्यूमन मसल्स, वर्किंग माडल आफ डी.एन.ए. विषयों पर आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक माडल बनाकर तकनीक एवं विज्ञान की बारीकियों को समझाया।

इसके अतिरिक्त अर्थक्वेक अलार्म, रेन वाटर हार्वेस्टिग, विड- मिल एवं स्ट्रीटलाइट के प्रोजक्ट भी आकर्षण के केंद्र रहे। सामाजिक विज्ञान के विद्यार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट(उच्चतम न्यायालय) का मनमोहक प्रोजेक्ट बनाकर भारतीय न्याय व्यवस्था के महत्व को समझाया। इतिहास के विद्यार्थियों ने ब्रिटिश औद्योगीकरण विषय पर प्रोजेक्ट बनाकर औद्योगिक विकास की झांकी प्रस्तुत की। स्पो‌र्ट्स के विद्यार्थियों ने भी स्वास्थ्य शिक्षा एवं व्यायाम से संबधित अनेक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए, जिसमें आर्कमिडिज के सिद्धांत पर आधारित सुई के डूबने एवं जहाज के तैरने का अद्भुत माडल प्रस्तुत किया। वाणिज्य एवं कला संकाय के विद्यार्थियों ने प्राइमरी सेक्टर, कामर्शियल बैंक, चैनल आफ डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, इंडस्ट्रियल सेक्टर, शुगर इंडस्ट्री आदि विषयों पर सुंदर प्रोजेक्ट बनाकर विषय की बारीकियों को समझाया। वहीं विद्यार्थियों द्वारा अपनी-अपनी कक्षाओं को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। केजी क्लासेस के बच्चों द्वारा भी बनाए गए मॉडलों का प्रदर्शन किया जिसे सभी ने सराहा।

इस अवसर पर एसडीएम सौरभ मिश्रा सहित अतिथियों ने विद्यार्थियों के इस प्रयास को सफलता का सोपान बताते हुए कहा कि विज्ञान एवं तकनीक के आधुनिक युग में इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मील के पत्थर साबित होंगे। इस तरह का कार्यक्रम विद्यालय द्वारा कराने से बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट विधि द्वारा एक अधिगम का आगमन होता है। इससे बच्चे अपने कौशल का सही उपयोग कर सकते हैं। जरूरत के हिसाब से विज्ञान के क्षेत्र में नए नए अविष्कार जरूरी है। 

इस दौरान स्कूल मैनेजर सिस्टर विनिया, प्राचार्य सिस्टर मर्सी, एजुकेशन काउंसलर सिस्टर मरीना, पीएस ठाकुर, सीबीएमओ डॉक्टर अनिल कुमार, एसबीआई मैनेजर दिनेश माहेश्वरी, संस्था की उप प्राचार्य सिस्टर जेस्सी सहित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया छात्र संघ की हैड गर्ल, सिमरन साहू ने पधारे समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.