नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कनावटी के समीप स्थित ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मंगलवार को उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। मृतक युवक के परिजन मंगलवार की रात्रि 8:00 बजे के करीब केंट थाने पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई करने की मांग के साथ ही न्याय की गुहार लगाइ है। परिजनों का कहना है कि वह लखन पिता गोपाल निवासी खोर को पथरी होने के चलते उपचार के लिए कनावटी की समीप स्थित ज्ञानोदय हॉस्पिटल लेकर गए थे जहां पर मंगलवार की सुबह 11 बजे से ऑपरेशन थिएटर में युवक को ले जाया गया जिसे मंगलवार शाम को 06 बजे तक बाहर नहीं निकाला गया। इसके अलावा उसे परिजनों से भी मिलने नहीं दिया जा रहा था। तब परिजनों ने आक्रोश जताया तो उसके बाद चिकित्सकों ने उसे मृत बता दिया। परिजनो ने ज्ञानोदय हॉस्पिटल के डॉक्टर व प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है
ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
नवंबर 08, 2023
0
Tags