भाजपा प्रत्याशी को गिनाये विकास कार्य
भोपाल। चुनावी माहौल में आए दिन अजब गजब किस्से होते रहते हैं मगर वोटर किसी दूसरे प्रत्याशी द्वारा झूठे आरोप पर अड़ जाए ऐसा कम देखने को मिलता है।
ऐसी ही रोचक घटना सोमवार को भोपाल मध्य विधनसभा में देखने को मिली। जनसम्पर्क के दौरान अर्जुन नगर झुग्गी बस्ती में भाजपा प्रत्याशी विकास कार्याें को लेकर कॉग्रेस प्रत्याशी पर झूठे आरोप लगा रहे थे। तभी श्रीमती आशा नाम की महिला ने न केवल इसका विरोध किया बल्कि उनसे कहा कि आप चलो मेरे साथ मैं दिखाती हूॅ आरिफ मसूद द्वारा मध्य विधानसभा में कितना विकास कार्य किया गया है।
हमारे विधायक ने रोड, सड़क, नाली के तमाम काम किए हैं इस प्रकार का झूठ भाजपा प्रत्याशी को शोभा नहीं देता है, श्रीमती आशा ने कहा। बाद में जनसंपर्क के दौरान जब कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद को इस बात का पता चला तो उन्होंने इस महिला के साहस की सराहना करते हुए उसे फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
मध्य विधानसभा से कॉग्रेस प्रत्याशी श्री आरिफ मसूद ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क किया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने घर-घर पहुॅचने पर फूल माला पहना कर स्वागत किया। बुजुर्ग लोगों ने दिया जीत का आशीर्वाद एक और जहॉ नए भोपाल की कॉलोनियों में जनसंपर्क की शुरूआत की पुराने भोपाल की झुग्गी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोगों ने निकलकर उनके किये गए विकास कार्याें की सराहना करते हुए वोट कॉग्रेस पार्टी को देने का आश्वाशन दिया।
जनसम्पर्क (वार्ड 43) अर्जुन नगर झुग्गियों से प्रारंभ होकर चिनार स्टेट होकर राजीव नगर मस्जिद के पास से नाला से मंदिर से सड़क से ई.ओ.डब्ल्यू से दुर्गा नगर कबाड़े की दुकान पर समाप्त हुआ।