अमेठी।जनपद के तहसील तिलोई के नगर पालिका जायस के बहुचर्चित वार्ड बारह मौल्वी कला निवासी दिनेश कुमार पुत्र बृजलाल विकंलाग तहसील दिवस मे पहुचकर उपजिलाधिकारी तिलोई तहसील दिवस मे मौजूद अधिकारीयों के समक्ष पेश होकर उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई।
दिनेश कुमार के मुताबिक1868 चकमार्ग दर्ज है।1851खलियान सुरक्षित जमीन दर्ज है ।लगभग दो बीघा खलियान पर गांव के ही दबंगो का कब्जा बरकरार है। व उसी से सटा हुआ 1868 पर चकमार्ग दर्ज है जिससे लोगो का आना जाना बराबर लगा रहता है। पीडित का आरोप उपरोक्त गाव निवासी गुरू प्रसाद व शिवकरन चकमार्ग पर ही कर रहे है निर्माण जिससे गांव के आने जाने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पडेगा ।
पीडित विक्लांग दिनेश कुमार की माने तो ये विक्लांग व्यक्ति महीनो से तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन मुख्यालय का बराबर चक्कर लगा रहा है।लेकिन पीडित दिनेश की कही एक न सुनी गयी न ही न्याय मिल सका, वह इस लिये की राजस्व टीम हल्का लेखपाल विपक्षी गुरू प्रसाद शिव प्रसाद पर मेहरबान बना हुआ है।
आज पुन:एक बार फिर न्याय की उम्मीद लेकर सप्ताह भर मे होने वाले तहसील दिवस मे पहुच ही गया। देखना खास बात तो ये है की ये विक्लांग पीडित यू ही शासन प्रशासन का चक्कर काटता रहेगा या फिर विभागीय अधिकारी दबगो पर कार्यवाही करते हुये सुरक्षित जमीन पर से दबंगो कि कब्जा हटवाा जायेगा।
वैसे अभी तक देखा जाये तो अमेठी जिला प्रशासन व हल्का लेखपाल के आगे तहसील प्रशासन बौना शाबित होता चला आ रहा है।