बेगमगंज। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के समाज सेवियो ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही उत्साह से सलैया स्थित गौ शाला पहुंचकर गौ माता की पूजा अर्चना की और गौ सेवकों का किया सम्मान। वहीं पर दीवाली गीत पर खुशी-खुशी समाजसेवी नाचते हुए दिखे,
गायों की पूजा करते हुए |
हम आपको बता दे की दीपावली के दूसरे अमावस्या होने के कारण इस बार तीसरे दिन गोवर्धन पूजन की गई, इस त्यौहार का भारतीय लोकजीवन में काफी महत्व हैं। इसी दिन नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से समाजसेवियों द्वारा हर वर्ष गौ शाला पहुंचकर गायों की पूजन अर्चना कर प्रसाद वितरण करते है और वही पर गौ सेवक जो गायों की सेवा करते हैं उनका भी सम्मान किया जाता हैं। कार्यक्रम के दौरान कई समाजसेवी मौजूद रहे।