बेगमगंज। विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी ( कांशीराम ) के प्रत्याशी तलत खान तलत जब सिलवानी से प्रचार करके लौट रहे थे तो जमुनिया की घाटी पर काले रंग की महिंद्रा थार गाड़ी से आए चार लोगों ने जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे चुनाव प्रचार करने या किसी बड़ी नेता की सभा कराने पर जान से मार कर फेंकने की धमकी दी । यात्री वाहनों को आता देख वह गाड़ी में बैठकर भाग गए। किसी तरह तलत खान बेगमगंज थाने पहुंचे और पुलिस को आपबीती बताई जिस पर बेगमगंज पुलिस ने जीरो पर प्रकरण कायम कर सिलवानी थाने को भेज दिया है। इस संबंध में तलत खान ने पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दी है। पुलिस ने तलत खान को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराकर रायसेन के लिए रवाना कर दिया है। क्योंकि तलत खान ने आशंका व्यक्त की थी कि उनके रायसेन जाते समय रास्ते में उनके ऊपर हमला हो सकता है। इस तरह की घटना से राजनीतिक हल्को में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी
नवंबर 03, 2023
0
Tags