भोपाल। सेंट्रल एकेडमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग भोपाल में एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के जूनियर इंटेलीजेंस अफसरों के पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। इसका उद्घाटन बीपीआर एंड डी के महानिदेशक बालाजी श्रीवास्तव आईपीएस ने किया।
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) के महानिदेशक आईपीएस बालाजी श्रीवास्तव ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की, जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सीधे भर्ती किए गए जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारियों के पहले बैच की शुरूआत हुई। इस मौके पर सुश्री मोनिका बत्रा, आईआरएस, एनसीबी की उप महानिदेशक भी बतौर विशेष अतिथि मौजूद थीं। सब-इंस्पेक्टर के समकक्ष रैंक रखने वाले इन 98 अधिकारियों का चयन एसएससी कॉमन ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 के माध्यम से किया गया था। इन जूनियर इंटेलिजेंस अधिकारियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम 36 सप्ताह तक चलता है, जिसमें सीएपीटी, भोपाल में इंडक्शन ट्रेनिंग पर महत्वपूर्ण जोर दिया गया है। इस प्रारंभिक अवधि में 17 सप्ताह का विषय-विशिष्ट प्रशिक्षण शामिल है, जो शारीरिक प्रशिक्षण और बुनियादी ड्रिल द्वारा पूरक है। इसके अतिरिक्त, हथियार संचालन, फायरिंग अभ्यास और ड्राइविंग कौशल को निखारने के लिए 3 समर्पित सप्ताह आवंटित किए गए हैं।
इस मौके पर पाठ्यक्रम निदेशक एसपी बीके शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 नवंबर, 2023 से शुरू होकर 22 मार्च, 2024 को समाप्त होगा। इसमें इन अधिकारियों को उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस किया जाएगा।