बेगमगंज। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव उमरहारी में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गई। दीप जलने से पहले घर का इकलौता दीप बुझ गया। सड़क हादसे में बहु बेटा दोनो की मौत हो गई। दो वर्ष का बेटा अनाथ हो गया। आपको बता दे की उमरहारी गांव निवासी राजाराम कुशवाह का बेटा रामकृष्ण कुशवाह अपनी पत्नी विनीता के साथ रविवार दीपावली के दिन करीब 11 बजे बाइक से टड़ा गांव बैंक से रुपए निकालने घर से निकले थे। लेकिन टड़ा में किसी कारण बैंक से रुपए नही निकल सके। तब दोनों वहा से सिलवानी बैंक के लिए रवाना हो गए। रास्ते में सियरमऊ से सिलवानी के बीच जंगल में अंधे मोड़ पर हादसे का शिकार हो गए। देर रात दोनो घर नहीं पहुंचे और फोन नहीं लगा तब राजाराम कुशवाह ने ग्रामीणों को बताया। और ग्रामीणों के मदद से खोज शुरू की रविवार के रात्रि करीब 11 बजे सियरमऊ के जंगल में अंधे मोड़ पर सड़क से करीब दो सौ फीट गहरी खाई में रामकृष्ण और बबिता दोनो पति पत्नी मृत हालत में मिले वही पास में बाइक भी क्षतिग्रस्त हालत में मिली। घटना की सूचना सिलवानी थाने को दी गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची दोनो के शवों को अस्पताल ले जाया गया जहा पर सोमवार को पीएम के बाद दोनो शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने मर्ग के कायम कर मामले को जांच में लिया है।अभी तक घटना कैसे घटित हुई है। इसका खुलासा नहीं हो सका। पुलिस जांच के बाद ही घटना के रहस्य से पर्दा उठ पाएगा।
आपको बता दे रामकृष्ण और बबिता की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी जिनका एक दो वर्ष का बेटा भी हैं। जो घटना के समय दादा दादी के पास था।