ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बच्चों के साथ भोजन करते हुए |
बेगमगंज। विधानसभा चुनाव को लेकर स्कूल भवनों में मतदान केंद्र बनाए जाना है जिसको लेकर स्कूलों में व्यवस्थाओ का जायजा लेने के लिए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव ने शहरी क्षेत्र की विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र बनाने के लिए वहां पर साफ सफाई बिजली पानी आदि की व्यवस्थाएं करने के निर्देश संस्था प्रमुखों को दिए गए। निरीक्षण के दौरान जो शालाएं संचालित मिली वहां पर शिक्षा की गुणवत्ता को भी देखा और बच्चों से कई सवाल किए। प्राथमिक शाला मकबरा के निरिक्षण के दौरान बच्चे मध्यान भोजन कर रहे थे तो श्री श्रीवास्तव ने भोजन की गुणवत्ता जांची और बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया।
इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि विद्यार्थियों को जो भोजन भरोसा गया था वह गुणवत्तापूर्ण पाया गया।