भोपाल। राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा स्थित पुराना आरटीओ इलाके में रहने वाले नौवीं कक्षा के एक छात्र ने रविवार की रात घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से मौत के सही कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। उसके परिजन एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान वह घर में अकेला था तब उसने यह कदम उठाया है। परिजनों के लौटने पर आत्महत्या का खुलासा हुआ। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
एएसआई अमर सिंह ने बताया कि मोहम्मद जकी (15) पुत्र मोहम्मद जाहिद निवासी पुराना आरटीओ ऑफिस के करीब मकान नंबर 6 पुतली घर नौवीं कक्षा का छात्र था। उसके दो बड़े भाई जैद और कैफ हैं। पिता ई रिक्शा चालक हैं। घर के करीब ही स्थित एक सरकारी स्कूल में जकी पढ़ाई करता था। रविवार को उसके परिजन एक परिचित की शादी में गए हुए थे। वहां से सबसे पहले बड़ा भाई जैद लौटा। उसने घर का गेट लॉक देखा। काफी आवाजें देने पर भी गेट नहीं खुला तो अन्य परिजनों को सूचना दी।