Type Here to Get Search Results !

मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न

रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ मिश्रा प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों से संवाद करते 

बेगमगंज। सिलवानी विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष एवं निर्भीक  मतदान कराने के लिए शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग , नगर पालिका परिषद , पंचायत एवं ग्रामीण विकास  ,कृषि विभाग , जल संसाधन विभाग , पीएचई विभाग इत्यादि के  कुल 1368 कर्मचारियों को तैनात किया गया है ।जिसमें बेगमगंज क्षेत्र में 588 एवं सिलवानी क्षेत्र में 780 तैनात किए गए।

शासकीय कर्मचारियों को संपूर्ण मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। विधानसभा क्षेत्र में 276 पोलिंग बूथ है । जिसमें बेगमगंज में 160 एवं सिलवानी में 180 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं ।

शासकीय डीडी महाविद्यालय बेगमगंज एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी में आज संपूर्ण मतदान  संपन्न करने के लिए चुनाव ड्यूटी में तैनात बेगमगंज के 160 कर्मचारियों को मास्टर्स ट्रेनर्स अशोक शर्मा , दीपक कटारे , धर्मेश साहू , राजेश पण्डया , सन्तोष साहू  द्वारा प्रशिक्षण देते हुए बताया गया कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए किस-किस प्रक्रिया से उन्हें गुजरना होगा । असहाय मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग देने के साथ निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया संपन  कराने के साथ क्या-क्या सावधानियां रखना होगी। इस संबंध में विस्तार से बताते हुए मतदान कराने से लेकर ईवीएम मशीन की सुरक्षा व पैकिंग इत्यादि सहित सारी प्रक्रिया को बिंदुवार बताया गया ताकि मतदान के दौरान एवं मतपत्र पेटियों को जमा करते समय किसी प्रकार की लापरवाही ना हो सके। सारी प्रक्रिया निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाए इसका विशेष ध्यान रखना आवश्यक है ।

इस अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण रिटर्निंग ऑफिसर सौरभ मिश्रा द्वारा किया गया एवं प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों से संवाद करते हुए चुनाव प्रक्रिया के संबंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर कुछ कर्मचारियों द्वारा चुनाव ड्यूटी से लेकर अन्य बिंदुओं पर अपनी जिज्ञासाओं के संबंध में उनसे सवाल किए जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर श्री मिश्रा द्वारा उनका समाधान किया गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.