उज्जैन। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने धुआँधार प्रचार के लिए इस चुनाव में प्रसिद्ध हो रहे है एक दिन में 8-8 सभाए कर रहे है । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुना में लाखों की भीड़ को सम्बोधित करने के बाद वो उज्जैन के घट्टिया में भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन माँगा । उन्होंने अपने अभिभाषण की शुरुआत में कहा , की उज्जैन मालवा में कभी भी सिंधिया परिवार द्वारा राजनीति नहीं की गई है । हमेशा यहाँ से एक अलग प्रकार का जुड़ाव सिंधिया परिवार का रहा हैं। सिंधिया परिवार ने कुछ किया है तो उज्जैन के धार्मिक स्थानों का पुनर्स्थापना व उज्जैन का विकास किया है ।
सिंधिया परिवार ने पुनः स्थापित किया महाकाल का शिवलिंग व निर्मित किया उज्जैन का महाकाल मंदिर
देश के सबसे महत्वपूर्ण ज्योतिर्लिंगउज्जैन के महाकाल के मंदिर को दोबारा भव्य रूप देने की कोशिश सिंधिया परिवार के पूर्वज रानो जी महाराज ने मंदिर बनाया । आज संयोग देखिए सिंधिया परिवार ने महाकाल मंदिर बनाया और कमल के फूल ने महालोक बनाने का कार्य किया ।
केंद्रीय मंत्री ने कहा उज्जैन सिंधिया साम्राज्य की राजधानी थी । उज्जैन में विकास और प्रगति की नींव सिंधिया परिवार के द्वारा रखी गई । शिपरा नदी के अधिकतम घाट रानों जी महाराज के द्वारा निर्माण किए गए थे । पाँच सौ वर्ष के अंतराल के बाद सिंहस्त का कुम्भ अगर किसी के द्वारा प्रारम्भ किया गया तो वह रानों जी महाराज के द्वारा किया गया । इस क्षेत्र की धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत को दोबारा संजोने का कार्य सिंधिया परिवार द्वारा किया गया । जब तक उज्जैन सिंधिया की राजधानी रही कोई टेढ़ी आँख से मालवा और भारत को देख नहीं पाया ।
इस दुनिया में तीन भगवान है
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा , इस दुनिया में तीन भगवान है एक जान दाता जो होते है हमारे डॉक्टर , एक अन्नदाता हमारे किसान जो अन्न हमें देते है और एक आप सभी मतदाता जो देश के भविष्य का निर्माण करते है।