भोपाल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हनुमान गंज क्षेत्र में अर्ध सैनिक बलों साथ ACP हनुमानगंज श्री राकेश बघेल, थाना प्रभारी श्री अवधेश भदोरिया द्वारा मय स्टाफ घोड़ा नक्काश, जुमेराति,लक्ष्मी टॉकीज, इब्राहिम गंज, सिंधी कॉलोनी, कबाड़ख़ाना रोड, अग्रवाल धर्मशाला, छोला रोड, हमीदिया रोड इत्यादि संवेदनशील इलाक़ों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इसी क्रम में थाना खजूरी सड़क के बल के साथ भौरी, बरखेड़ा सालम, खोएरी, बकानिया, राजीव नगर, पटनीय, तूमड़ा, फंदा, खजूरी, कोलू खेड़ी, नई बस्ती भैंसखेड़ी, बैरागढ़ कला आदि संवेदनशील इलाक़ों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इसी तरह हबीबगंज थाना प्रभारी द्वारा अर्ध सैनिक बल एवं थाना स्टॉफ के साथ मीरा नगर, साई बाबा नगर, 12 नंबर मल्टि इत्यादि इलाक़ों में पैदल मार्च किया गया l