Type Here to Get Search Results !

चुनाव को लेकर पुलिस ने किया मार्च पास्ट आसामाजिक तत्वों में बैठा डर

बेगमगंज। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चाक चौबंद है। और अपराधी किस्म के लोगों पर प्रबंधक करवाई निरंतर की जा रही है। गत दिवस कलेक्टर रायसेन द्वारा तहसील के सात लोगों पर जिला बदर की कार्यवाही की है। वहीं चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव थाना प्रभारी संतोष सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस के जवानों द्वारा शहर में मार्च पास्ट किया गया पुलिस की मुस्तैदी देखकर आसामाजिक तत्वों में भय व्याप्त हो गया और वह पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए भूमिगत हो गए।

पुलिस मार्च फास्ट करते हुए

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के करीब 140 जवान एवं स्थानीय थाने के बल द्वारा लोगों में यह संदेश देने के लिए की आसामाजिक तत्वों, मतदान को प्रभावित करने वाले लोगों से भयभीत न हो पुलिस उन पर लगाम लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पुलिस का यह मार्च पास्ट थाना परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड, गर्ल्स स्कूल रोड, गांधी बाजार, कबीट चौराहा, किला, माला फाटक, काजी मोहल्ला, मुकरबा, पक्का फाटक, गणेश मंदिर रोड होते हुए पुराना बस स्टैंड हदाईपुर, फर्सी रोड से होता हुआ  वापस थाने पहुंचकर समाप्त हुआ।

इस संबंध में एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि मार्च पास्ट करने का सिर्फ इतना मतलब है कि जो लोग मतदान को प्रभावित करने की चेष्टा करते हैं वह और आसामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके ताकि स्वतंत्रत और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके इसके लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.