बेगमगंज। विधानसभा निर्वाचन- 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अरविंद दुबे द्वारा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल से प्राप्त प्रतिवेदन पर आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया है। कलेक्टर श्री दुबे द्वारा जारी आदेश के तहत आदतन अपराधी रामकुमार कुशवाह पिता रामगोपाल कुशवाह निवासी ग्राम सागोनी गुसाई तथा नाथूराम पंथी नंदलाल पंथी निवासी ग्राम ऊमरखोह थाना बेगमगंज को 04-04 माह के लिए रायसेन जिले और रायसेन जिले के सीमावर्ती जिला भोपाल, विदिशा, सागर, सीहोर, होशंगाबाद तथा नरसिंहपुर जिले की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया गया है।
कलेक्टर श्री दुबे द्वारा विभिन्न अपराधों में आरोपी बाबूलाल पाल पिता शिवचरण पाल निवासी ग्राम पलोहा मुन्नालाल जाटव पिता हरदयाल जाटव निवासी ग्राम कोकलपुर, बुन्देल सिंह पिता रतन सिंह दांगी निवासी ग्राम खिरेटी, और भूरा उर्फ शुभम लोधी पिता रामकिशन लोधी निवासी बेगमगंज थाना बेगमगंज को 03-03 माह के लिए रायसेन जिले और रायसेन जिले के सीमावर्ती जिला भोपाल, विदिशा, सागर, सीहोर, होशंगाबाद तथा नरसिंहपुर जिले की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया गया है।