बेगमगंज। एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव , थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर, एस आई केशव शर्मा, संतोष गौड़ अमृत लाल मालवीय सहित समस्त पुलिस बल एवं स्पेशल ड्यूटी में आए जवानों द्वारा विधानसभा चुनाव का शोरगुल समाप्त होते ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था चाकचौबंद रखने एवं निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराए जाने को लेकर थाना प्रांगण से फ्लैग मार्च निकाला गया जोकि नया बस स्टैंड , महाराणा प्रताप रोड , गांधी बाजार ,कबीट चौराहा , बजरिया , माला फाटक, काजी मोहल्ला मुकरबा, चल समारोह मार्ग ,पक्का फाटक , गणेश मंदिर रोड, नया बस स्टैंड से होते हुए वापिस थाना प्रांगण पहुंचा।
फ्लैग मार्च में शामिल पुलिसकर्मी एवं फोर्स के जवान कदमताल करते हुए चल रहे थे । साथ ही सायरन बजाते हुए पुलिस वाहन एवं चुनाव चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन भी चल रहे थे ।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिकतत्वों को संदेश दे दिया गया है कि अपने दायरे में रहे और शांति पूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया में भाग ले। वही मतदाताओं को भी यह संदेश दिया गया है कि वह निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करें । किसी प्रकार के भय एवं बहकावे में ना आए ।
बताया गया है कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने की व्यवस्था कराई गई है।
गत दिवस बेगमगंज और प्रतापगढ़ क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर वैसे भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है।
एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर ने विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर तैनात किए गए पुलिसकर्मियों एवं स्पेशल फोर्स के जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न करने के लिए ड्यूटी पर तैनात किए गए सभी जवान सुन ले संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केदो पर विशेष नजर रखना है ।किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसको सख्ती से रोकना है ।यदि कोई गड़बड़ी करते हुए पाया जाए तो तत्काल उसे हिरासत में में लेना है । हर हाल में शांतिपूर्ण मतदान कराने की जिम्मेदारी हमारे ऊपर है । इसका विशेष ध्यान रखना है । वैसे भी चुनाव के मद्देनजर आसामाजिकतत्वों पर शिकंजा कसा गया है। कानून व्यवस्था को लेकर सतर्कता बारती जा रही है। दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों सहित अन्य प्रत्याशियों के द्वारा अपने-अपने स्तर से शांतिपूर्ण ढंग से आचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव प्रचार किया गया है ।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था चाकचौबंद रखने के लिए निर्देश देते एवं निकाला गया फ्लैग मार्च ।