कटनी/बहोरीबंद। भाजपा नेताओं के दबाब में एक मजदूर की बलि चढ़ाकर शराब तस्करी करने वाले भाजपा समर्थक व्यापारी को पुलिस ने बचाने की कामयाबी हासिल की है। पुलिस की कॉमेडियन स्क्रिप्ट के अनुसार कुआ गांव में कटैहा ट्रेडर्स के पीछे खुले मैदान में गुड्डू उर्फ ब्रजेश बर्मन नामक मजदूर 350 पाव देशी शराब के साथ पकड़ा गया। यह श्रमिक भाजपा समर्थित व्यापारी का नौकर बताया जाता है जिसकी दुकान से शराब पकड़ी गई। शराब पकड़तेे पूरे गांव ने देख फिर कहानी बदलते देखा कि-शराब तस्कर कार्यवाही से बच गया, स्थान बदल गया और फटेहाल मजदूर को शराब तस्कर का खिताब पुलिसिया रोजनामचे में चढ़ा दिया गया।
शुक्रवार को दोपहर बाद बहोरीबंद थाना अंतर्गत ग्राम कुँआ में 350 पाव देशी प्लेन आवेध शराब पकड़ी गई है।जिस स्थान व मकान पर पुलिस ने शराब बरामद किया है उस जगह को पुलिस छुपा कर किसी अन्य जगह से शराब मिलना बता रही है।मीडिया ने टी आई से इस बारे में कहा कि ग्रामीण कहते हैं कि कटेहा ट्रेडर्स नामक दुकान संचालक द्वारा विगत 2 वर्षों से लगातार अवेध शराब का विक्रय किया जा रहा था।जिसमे शुक्रवार को पुलिस ने 350 पाव आवेध शराब दुकान के अंदर से बरामद किया है, किंतु पुलिस ने कटेहा ट्रेडर्स के पीछे खाली जगह पर शराब मिलना बताया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि ट्रेडर्स संचालक को बचाने के खातिर पुलिस दुकान के पीछे शराब मिलना बताया जा रहा है,जो कि 350 पाव आवेध शराब 3 बेग में भरे होना भी बड़ा संदेह स्थापित करता है। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। वही बहोरीबंद पुलिस ने शराब विक्रय कर्ता का दोषी कटेहा ट्रेडर्स में कार्य करने वाले गरीब श्रमिक को बना दिया है।