रायसेन। जिला अभिभाषक संघ द्वारा जिला मुख्यालय पर जिले भर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार चौधरी के मुख्य अत्थित एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सुहाने की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ अधिवक्ता विजय धाकड़ विशिष्ट अतिथि की मौजूदगी में संपन्न हुआ ।
जिला अभिभाषक संघ के द्वारा आयोजित वरिष्ठ अधिवक्ता सम्मान समारोह का । |
कार्यक्रम की शुरुआत महिला अधिवक्ताओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ की। तत्पश्चात जिला अभिभाषक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह चंद्रवंशी एवं पदाधिकारी द्वारा अतिथियों का पुष्पमालों से स्वागत किया गया । जिले के वरिष्ठ अधिवक्ताओं में सुरेश नारायण शर्मा , के जी श्रीवास्तव , एमएल सेन ,नारायण सिंह बघेल , उमाकांत श्रीवास्तव , राधा रमन अग्रवाल , बाबूलाल साहू , देवकरण पटेल , विजय धाकड़ , गिरजेश चतुर्वेदी , विनय जैन मिर्जा मर्सरत बेग ,पीएस पटेल , मोहम्मद कामिल , दिनेश चतुर्वेदी ,नरेंद्र जैन ,रमेश चंद दुबे ,इंदर सिंह बुंदेला , रमेश नेमा , एम.मतीन सिद्दीकी , चांद मिया ,राजेंद्र जैन , दिलीप वर्मा , हाकम सिंह रघुवंशी , राजेंद्र जैन बरेली , सैयद जाकिर अली , स्वरूप सिंह ठाकुर , उवेश उल्ला खान ,आरके त्रिपाठी , टीएस गिल,ओपी मलिक ,सुरेश श्रीवास्तव इत्यादि का शाल श्रीफल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि विजय चौधरी ने बार एवं बेंच के बीच मधुर संबंध होना जरूरी बताते हुए कहा कि पक्षकारों को शीघ्र न्याय का रास्ता तभी सुगम होगा जब दोनों में समन्वय बना रहेगा।
बेंच के साथ अच्छे संबंध के लिए वकीलों को भी मर्यादा में रहना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि विजय धाकड़ ने पूर्व में जूनियर वकीलों की तीन दिन का ट्रेनिंग केंप का उदाहरण देते हुए कहा कि जिले में समन्वय इसलिए जरूरी है कि जब भी कोई समस्या आए तो सभी साथ मिलकर लड़ सकें और अपनी समस्याओं का समाधान करा सकें ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सोहाने ने बार और बेंच के बीच अच्छा समन्वय होने की बात करते हुए कहा कि हमारे बीच जो भी छोटी-मोटी समस्याएं होंगी ।वह हम आपस में बैठकर सुलझा सकते हैं। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ताओं का का सम्मान अनुकरणीय पहल है , जो स्वागत योग्य है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के सूत्रधार विजय धाकड़ का जिला अभिभाषक संघ की ओर विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप शर्मा एडवोकेट एवं आभार प्रदर्शन अतुल श्रीवास्तव एडवोकेट द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं एडिशनल एसपी सहित न्यायाधीशगण तथा भारी संख्या में जिले के बेगमगंज , गैरतगंज , सिलवानी , उदयपुरा , गौहरगंज इत्यादि से आए अधिवक्तागण भी मौजूद थे ।