Type Here to Get Search Results !

क्विज कॉम्पटीशन मे सैयद सारिम अली को किया सम्मानित

क्विज कॉम्पटीशन मे विजेताओं को किया सम्मानित

होनहार  छात्र सैयद सारिम अली को किया सम्मानित 

क्विज कॉम्पटीशन में भोपाल जिले के 150 से अधिक छात्र शामिल हुए  

भोपाल। मुस्लिम एजूकेशन एन्ड करियर प्रमोशन सोसायटी  द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं के  विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में भोपाल जिले के 150 से अधिक छात्र शामिल हुए। मिकैप प्रतियोगिता का मकसद मुस्लिम छात्रों को प्रतियोगिताओं के लिए प्रोतसाहित करना है। प्रतियोगिता में 150 बच्चों में क्वीज कांपिटिशन में से 16 सफल हुए फिर उन छात्रों की चार टीमें बना कर मुकाबला कराया गया। विजेता टीमों को प्रमाण पत्र 

और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।  प्रथम पुरस्कार. द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में छात्र-छात्राओं को  ट्राफी और प्रमाणपत्र  दिए गए। क्विज का संचालन आमिर महबूब ने किया। कार्यक्रम में मो. नुह सिद्दिकी, प्रसेनजित मुंड, सैयद शाकिर अली जाफरी, सिराज अहमद, प्रो. हसन मसूद, डॉ. जफर हसन सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान 10वीं- 11वी और 12वीं की परीक्षा में 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.