mumbai. साउथ के पॉपुलर एक्टर धनुष के बेटे और रजनीकांत के नातिन यात्रा का हाल ही में चेन्नई में चालान काटा गया है। यात्रा हाल ही में अपने घर के पास सुपर बाइक चलाते दिखे थे। जब ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका तो उनके पास न ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था। ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर उनका चालान काटा है।
धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत के बेटे यात्रा को चेन्नई के पोएस गार्डन एरिया में सुपर बाइक चलाते हुए स्पॉट किया गया था। वो सुपर बाइक चलाने की प्रैक्टिस कर रहे थे, वहीं धनुष के असिस्टेंट स्कूटी से साथ चलते हुए उन्हें गाइड कर रहे थे। हेलमेट न लगाने पर यात्रा को ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया।